मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की संजयपुरी कालोनी के निकट रविवार रात हथियार के बल पर बदमाशों ने युवक से मोबाइल व नकदी लूट ली। आरोपियों ने चेहरे पर कपड़ा लपेटा हुआ था। विरोध पर पीड़ित को बुरी तरह पीटा। पुलिस घटना को मारपीट बता रही है। कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। निवाड़ी कस्बे के फरमान के मुताबिक, वे किसी काम से बाइक से रविवार को मोदीनगर गये थे। लौटते समय उन्हें रात हो गई। इस बीच जब वे संजयपुरी कालोनी के निकट पहुंचे तो सामने से चार आरोपित आ रहे थे। दो आरोपितों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। जैसे ही वे रुके ताे आरोपितों ने पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपित के पास हथियार भी था। उसने उनके चेहरे पर हथियार लगा दिया। गोली मारने की धमकी देेकर उनकी जेब से मोबाइल लूट लिया। मोबाइल के कवर में ही रुपये भी थे। विरोध पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह पीटा। इसके बाद आरोपित उनकी बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने आसपास के लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद सोमवार सुबह थाने में शिकायत दी। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला मारपीट से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *