मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के महेंद्रपुरी गेट के निकट बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवती से जेवर ठग लिए। बदमाशों ने मोदीनगर की स्टाफ क्वार्टर कालोनी की निधि को बताया कि मोदीनगर में लुटेरों का आतंक है और उसे अपने जेवर उतारने के लिए कहा। निधि अपनी दादी सुशीला देवी के साथ गाजियाबाद में आंखों की जांच कराने जा रही थी। जब वे मोहनपार्क के पास पहुंचीं, तो एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और पुलिस का हवाला दिया। बदमाशों ने युवती से सोने की चेन और कंगन लेकर उन्हें एक पैकेट में लपेटने को कहा। कुछ समय बाद युवती ने पैकेट खोला तो उसमें केवल एक प्लास्टिक का कंगन था। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।