मोदीनगर। नगर की कृष्णनगर कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े मंगल सैन के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के गहने चोरी कर ली। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। मंगल सैन ने बताया कि शनिवार दोपहर उनकी पत्नी बच्चों को स्कूल से लेने गई थी। इसी दौरान चोर मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने व बीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। कृष्णानगर कालोनी के मंगल सैन के मुताबिक, शनिवार दोपहर को वे ड्यूटी पर थे। इस बीच उनकी पत्नी दोपहर के समय बच्चों को स्कूल से लेने के लिए गई थी। उन्होंने घर के मुख्य गेट का ताला लगा दिया था। इस बीच कुछ बदमाश आए और ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। वहां कमरे में जाकर सेफ से नकदी व जेवर चोरी कर लिये। जब पत्नी घर लौटी तो गेट का ताला टूटा देख परेशान हो गई। अंदर गई तो सारा सामान इधर-उधर फैला था। सेफ खुली थी, उसमें से सामान गायब था। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी घर से बीस हजार नकद, सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए हैं। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।