मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णापुरा कालोनी में बदमाशाें ने मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकद व लाखों के जेवर चोरी कर लिये। घटना के समय पीड़ित परिवार त्योहार मनाने के लिए अपने पैतृक मकान गया था। लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित आशीष कुमार कृष्णापुरा कालोनी में रहते हैं। उनके मुताबिक, 30 अक्टूबर को वे त्योहार मनाने के लिए अपने पैतृक मकान बिजनौर चले गये थे। मकान के मुख्य गेट की चाबी अपने साथी को दे दी थी। इस बीच कुछ बदमाश ताला तोड़कर उनके मकान में पहुंचे और सामान चोरी कर लिया। बदमाश कमरे में भी गए और सेफ में रखी डेढ़ लाख की नकदी व सोने की दो चेन, चार अंगूठी, तीन कुंडल व तीन पायल चोरी कर ली। सोमवार देर शाम जब आशीष लौटे तो ताला टूटा देख परेशान हो गए। सभी कमरों के ताले टूटे थे। सारा सामान इधर-उधर फैला था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं लगा। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि टीम घटना पर काम कर रही है। जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।