कस्बे के मोहल्ला तिहाई में मंगलवार रात बाइक सवार युवकों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर दी। विरोध किया तो हमलावर तमंचे लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कस्बे के मोहल्ला तिहाई निवासी नावेज मंगलवार रात गाढों के चौपले पर पैदल जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आए और नावेज के साथ मारपीट करने लगे। विरोध जताया तो उक्त युवकों ने तमंचा निकाल लिया। नावेज ने शोर मचाया तो आरोपी तमंचा लहराते हुए जान की धमकी देते हुए फरार हो गए। बुधवार को थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।