Modinagar चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना को अंजाम देते हुए ई-रिक्शा लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत गांव बखरवा निवासी दीपक भारद्वाज परिवार सहित रहते है। वह किराए पर ई रिक्शा लेकर उसे दिल्ली मेरठ मार्ग पर चलाते है। बस स्टैण्ड़ के पास उनकी ई रिक्शा में तीन युवक बैठे और मुरादनगर चलने की बात कहीं। इसके बाद वह मुरादनगर की ओर चल दिए। आरोप है कि जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो सवारियों ने ई-रिक्शा रुकवा लिया। आरोप है कि इसी बीच बदमाशों ने अचानक चालक दीपक को बंधक बना लिया। इसके बाद वह बदमाशों ने ई-रिक्शा व तीन सौ रुपये की नकदी लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दीपक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित किसी तरह थाने पहुंच कर तहरीर दी है। पुलिस ने चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि ई- रिक्शा लूटने की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व जगतपुरी निवासी ई- रिक्शा चालक को बंधक बनाकर बदमाशों से उससे ई-रिक्शा लूट ली थी और विरोध करने पर मारपीटकर शुरू कर दिया है। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी ही थी, पुलिस बदमाशों ने दूसरी इसी तरह की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दी है।
