गाजियाबाद। कोतवाली थानाक्षेत्र में शनिवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस की एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी।पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी और लूट के कई मामलों में वांछित चल रहा है। बदमाश की पहचान गौतमबुद्धनगर के बादलपुर के शंकर विहार कॉलोनी निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से नकदी, बाइक, तमंचा बरामद किया गया है।एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम विजयनगर फ्लाईओवर कट चौकी क्षेत्र नया बस अड्डा पर वाहन चेक कर रही थी। तभी हिंडन विहार से विजयनगर की ओर जाते हुए एक बाइक नजर आईं, जिसे रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक लेकर साईं उपवन के कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। कुछ दूर जाकर रास्ता बंद हो गया तो उसने बाइक छोड़कर. भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चली गोली बदमाश के पैर में लग गई जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को घायल अवस्था में मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *