मोदीनगर : निवाड़ी के गांव पूठरी में श्री राधाकृष्ण शिव मंदिर का बदमाशों ने ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। मंदिर के पुजारी की तरफ से निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पूठरी में प्राचीन श्री राधाकृष्ण शिव मंदिर है। जिसमे राजेंद्र कुमार पुजारी हैं। राजेंद्र कुमार के मुताबिक, दो दिन पहले रात के समय वे मंदिर में नहीं थे। इस बीच कुछ बदमाश ने ताला तोड़कर मंदिर में आए और यहां से दस हजार नकद, शंख, चिमटा, कपड़े, घंटा आदि सामान चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर पहुंचने पर चोरी के बारे में पता चला। उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई। लेकिन पुलिस ने दो दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को उन्होंने फिर से थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।