- वकीलों ने उठाए मुद्दे, विद्युत विभाग, प्रशासन व पुलिस की सर्वाधिक शिकायतें
मोदीनगर
तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों की समस्या का मुद्दा गूंजा। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने तहसील में हंगामा किया। वे दरी बिछाकर सभागार में ही धरने पर बैठ गए। कहा मोदी शुगर मिल गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर रही है। खेतों में बेसहारा पशुओं का आतंक हैं। गांवों के संपर्क मार्ग जर्जर हालत में हैं। कुछ जगह ट्रांसफार्मर भी खराब है। उच्चाधिकािरियों ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। समाधान दिवस की अध्यक्षता कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे ने की। उनके साथ अपर कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम रणविजय सिंह व एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में कुल 73 शिकायतें आई, जिसमें पांच का मौके पर समाधान कराया गया। शेष संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई। इस दौरान संजयपुरी कालोनी के लोग भी पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि जीडीए आवासों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। यहां निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। लोग परेशान हैं। इसके बाद बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले वकील भी सभागार में पहुंचे। वकील एकता जिंदाबाद के नारों से सभागार गूंज उठा। वकीलों ने कहा कि तहसील में व्याप्त समस्याओं को लेकर एसडीएम व तहसीलदार को 24 सूत्रीय पत्र दिया गया था। लेकिन एक भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है। वकीलों ने तहसीलदार की कोर्ट का भी बहिष्कार किया हुआ है। यदि जल्द समस्याआें का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।