मोदीनगर। निवाड़ी थाने के एक दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगा भाकियू भानू से जुड़े किसानों ने बुधवार को सौंदा चौकी का घेराव कर हंगामा किया। आक्रोशित किसानों ने आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।किसानों ने बताया कि उनके संगठन के जिलाप्रभारी इरफान का कुछ दिन पहले मोबाइल चोरी हो गया था। इरफान मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सौंदा चौकी पर गए। आरोप है कि चौकी पर तैनात एक दरोगा ने इरफान के साथ अभद्रता व धक्का मुक्की की।दरोगा इरफान के पीछे डंडा लेकर दौड़ा। किसानों ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस अवसर पर विनीत त्यागी, आकाश त्यागी, गौरव, दुष्यंत त्यागी, दीपक त्यागी, सोनू कुमार, बबलू और अमजद मौजूद रहे।