मोदीनगर। धोखाधड़ी के मुकदमे में कार्रवाई की मांग को लेकर बीते 24 दिन से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे सत्येन्द्र कुमार को विधायक डॉ. मंजू शिवाच और नगर पालिका अध्यक्ष ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया। सत्येन्द्र कुमार तहसील परिसर में समाधान दिवस के दौरान अपने कुर्ते में भी आग लगा चुके हैं।गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी सत्येन्द्रकुमार का आरोप है कि भूमाफियाओं ने उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि बेच दी है। पुलिस ने इस मामले में एफआर लगाकर केस बंद कर दिया है। वह काफी समय से न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।सत्येन्द्र कुमार ने समाधान दिवस के दौरान अपने कुर्ते में आग लगाकर विरोध जताया था। मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद सत्येन्द्र कुमार बीती 23 मई से तहसील परिसर में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गए। सोमवार को विधायकडॉ. मंजू शिवाच नगर पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली व पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, स्वदेश जैन और अन्य भाजपा नेताओं के साथ तहसील परिसर पहुंचीं और आंदोलनकारी सत्येन्द्र कुमार से मिलीं। उन्होंने उपजिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती और तहसीलदार के साथ वार्ता की। उपजिलाधिकारी ने बताया सत्येन्द्र कुमार का मामला सिविल कोर्ट में चल रहा। विधायक और उपजिलाधिकारी ने सत्येन्द्र कुमार को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया बतादे कि इस मुकदमे में पुलिस कि तरफ से दो बार जाँच कराई गयी थी। चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है मामला कोर्ट में विचारधीन है।