Modinagar गोविंदपुरी स्थित सेनेटरी व हार्डवेयर की दुकान में तीन बदमाशों द्वारा रविवार की सांय तमंचे के बल पर व्यापारी को बंधक बनाकर 30 हजार रुपये लूट की घटना में सोमवार को पुलिस सारे दिन बदमाशों की पहचान के लिए व्यापारी की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालती नजर आई। पुलिस को दावा है कि जल्दी ही घटना का खुलासा होगा। घटना के बाद से व्यापारियों में पुलिस को लेकर खांसी नाराजगी है।
बताते चले कि गांव बिसोखर निवासी संदीप चौधरी की गोविंदपुरी में हरमुखपुरी गेट नंबर दो के पास सेनेटरी व हार्डवेयर की दुकान है। रविवार देर सांय वह दुकान पर बैठे थे। इस बीच बाइक सवार तीन युवक उनकी दुकान में आए और एक ने तमंचा निकालकर उन पर सटा दिया। दूसरे बदमाश ने भी तमंचा दिखाते हुए रुपये निकालने के लिए कहा, जबकि तीसरा बदमाश गेट पर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। संदीप ने विरोध किया तो एक बदमाश ने गाली-गलौज करते हुए तमंचे के बल से उन पर वार किया और दूसरे बदमाश ने गोली मारने की धमकी दी। संदीप ने घबराकर गल्ले में रखे तीस हजार रुपये निकालकर बदमाशों को दे दिए। इसके बाद भी बदमाश बाज नहीं आए उनसे और रुपये मांगने लगे। संदीप ने जब उन्हें खाली गल्ला दिखाया तो वे वहां से निकले। पीड़ित के मुताबिक, बदमाश घटना के बारे में किसी से भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर हवा में हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार हो फरार हो गये। घटना के बाद हड़कंप मचा गया था और सूचना पर पंहुची गोविन्दपुरी चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सोमवार को बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच व एसओजी टीम भी लगी रही और सारे दिन पुलिस ने कई स्थानों पर पंहुचकर सीसीटीवी फुटेज के लिए कैमरे भी चैक किए। थाना प्रभारी अनीता सिंह चैहान का कहना है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। जल्दी ही बदमाशों की धरपकड़ कर घटना का खुलासा किया जायेंगा।
बाक्स
व्यापारी के साथ खुलेआम हुई लूट की घटना के बाद से व्यापारियों ने असुरक्षा की बात कही और कहा कि इस घटना के बाद से व्यापारी वर्ग दहशत में है। पुलिस ने अगर जल्दी ही घटना का खुलासा नही किया, तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। व्यापारियों का कहना है कि पिछले दो महीने से क्षेत्र में लूट, चोरी, छपटमारी जैसी घटना में बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *