Modinagar : काफी समय से लंबित सड़क निर्माण का कार्य आज दिशा भूमि न्यूज़ के प्रयासो की वजह से जोर पकड़ गया। मोदीनगर में तेल मिल स्थित बंधन बैंक के सामने सड़क काफी टूटी हुयी थी और वह काफी बार एक्सीडेंट भी हुए पर प्रशासन ने इस कोई और ध्यान नहीं दिया। लोगो ने भी इस सम्बन्ध में काफी बार कंप्लेंट की पर प्रशासनकी तरफ से इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया पर आज हमारी टीम ने जब वहा निरक्षण किया तो प्रशासन इस मुद्दे पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया !