बंधन बैंक के सामने रैपिड रेल विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढों को सही से ना भरे जाने का कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है पिछले 15 दिनों में करीब 6-7 वाहनों की भिड़ंत एवं एक मासूम महिला निवासी शाहजहांपुर मोदीनगर की अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा है। दूसरी तरफ, विपरीत दिशा से आती हुई गन्ने की बुग्गिया और ट्रोलिया इसमें घी का काम कर रही है.
एक तरफ जहां प्रशाशन इन गड्ढों को नजरंदाज किए हुए है तो वही दूसरी तरफ वाहन चालक और यात्रियों के घायल होने की घटनाए बढ़ती जा रही है.