-बिचौलिये ने रिश्ता कराने के नाम पर लिये थे 60 हजार
मोदीनगर : मोदीनगर से मुरादाबाद जिले में गई बारात खाली हाथ लौट आई। मौके पर न तो मंडप मिला और न ही दुल्हन। बिचौलिए ने शादी कराने के नाम पर 60 हजार रुपये लिए थे। बिचौलिए ने यह कहकर बारात वापस भेज दी कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।मामले में बिचौलिए पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दूल्हे ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र की संजयनगर कालोनी के एक युवक के मुताबिक, कुछ समय पहले मेरठ के एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई थी। उसने कहा कि मुरादाबाद जिले की मजौला मड़ी की एक युवती उनके संपर्क में है। उससे शादी करा सकता है। उसने युवती के फोटो दिखाए। जिसके बाद युवक ने शादी करने की बात कही। इसपर व्यक्ति ने 60 हजार रुपये मांगे। युवक ने रुपये दे दिये। इसपर व्यक्ति ने दोनों परिवार के लोगों की आपस में बात करा दी। आठ मई को शादी तय हो गई। इससे पहले सगाई भी हुई। जिसमें युवती पक्ष की तरफ से युवक का तिलक कर दिया गया। मुरादाबाद में उनके बताए स्थान पर जब आठ मई को बरात पहुंची तो वहां कोई नहीं था। युवती पक्ष के सभी लोगों के मोबाइल बंद थे। इसपर युवक ने बिचौलिये को काल की तो उसने कहा कि युवती तो प्रेमी संग फरार हो गई है। इसलिए शादी तोड़ दी गई है। इसके बाद युवक बरात लेकर बैरंग लौट आया। परेशान आकर उन्होंने थाने में शिकायत दी है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।