मोदीनगर किदवई नगर कॉलोनी निवासी महिला इमराना को नंदोई और भांजों ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। इमराना ने बताया कि उनका नंदोई अय्यूब किसी बात को लेकर उनसे रंजिश रखता है। शनिवार रात अपने दोनों पुत्र शहजाद और दिलशाद के साथ जबरन इमराना के घर में घुस गया और इमराना को पीट दिया। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ कर सामान और स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।