मोदीनगर। भोजपुर के गांव पट्टी में पुरानी रंजिश में आरोपियों ने परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव पट्टी के सुभाष के मुताबिक, वे शनिवार रात नौ बजे अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच गांव के ही कुछ युवक आए और उनपर हमला बोल दिया। लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा। इस बीच जब आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी भाग निकले। आसपास के लोगों ने ही सुभाष को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में सुभाष की तरफ से भोजपुर थाने में तहरीर दी गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पट्टी गांव के रामभूल, भूरा, शेखर, शनि, शिवांशु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।