मोदीनगर पुलिस पर एक बार सवालों के कटघरे में खड़ी नज़र आ रही है, शहर में लूट ओर चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही ।बाजार से सामान लेने के लिए गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण कर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
भोजपुर थानान्तर्गत एक गांव में एक व्यक्ति परिवार सहित रहते है। शनिवार रात को उनकी (25) वर्षीय पुत्री बाजार से सामान लेने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।