Modinagar : पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर सरिया मारकर युवती का सिर फोड़ा दिया। गंभीर हालात में युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की शिवपुरी कॉलोनी में रमेश कुमार परिवार सहित रहते है। मंगलवार सुबह उनकी पुत्री सोनम घर पर अकेली थी। इसी बीच उनका एक रिश्तेदार अचानक घर के अंदर जबरदस्ती आ गया। आरोप है कि युवक ने सरिया मारकर कोमल का सिर फोड दिया। चीख पुकार सुन मौके पर आते देखकर आरोप फरार हो गया। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।