गांव रोरी का मामला, खेत में जामुन के पेड़ में करंट उतरने के कारण हुआ हादसा
मोदीनगर। नगर के गांव रोरी में बृहस्पतिवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए किसान प्रमोद चौधरी की जामुन के पेड़ में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रमोद की मौत की सूचना से बड़े भाई जयभगवान की भी हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजनों ने बिना कार्रवाई के दोनों रात्रों का अंतिम संस्कार कर दिया। एक साथ घर में दो मौत होने से गांव के लोग हैरत में हैं। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव रोरी के धर्मसिंह के पांच बेटे राजकुमार, विनोद, जयप्रकाश, प्रमोद व टीटू हैं। इसमे 45 वर्षीय प्रमोद कुमार किसान थे। गांव में ही उनके खेत हैं। वे बृहस्पतिवार सुबह खेत पर काम करने गए थे। खेत में पहले से पानी थी। वहां एक पेड़ के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। कुछ दिन पहले ट्यूबवैल की लाइन का तार टूट गया था, जिसे पेड़ के किनारे की छोड़ा गया था। उसमें बृहस्पतिवार सुबह करंट आ गया। तार से होते हुए करंट पानी, पेड़ व पास में गुजर रहे नाले तक पहुंच गया। जैसे ही प्रमोद खेत में पहुंचे और पेड़ के सहारे खड़े हुए तो उन्हें तेज झटका लगा और नाले में गिर गए। चूंकि नाले में भी करंट था, ऐसे में करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर प्रमोद पर गई और किसी तरह नाले से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद जब प्रमोद का शव लेकर घर पहुंचे तो बड़ा भाई जयप्रकाश रोने लगे। इस बीच वे बेसुध हो गए। काफी देर तक जब वे होश में नहीं आए और आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन में घर के दो लोगों की मौत से परिवार में कोराम मच गया। जयप्रकाश के दो बच्चे व पत्नी हैं। जबकि प्रमोद अविवाहित थे। गमगीन हालत में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। आसपास के लोग बिलखते स्वजन का ढांढस बढ़ाने पहुंचे। मामले में स्वजन की तरफ से बिजली विभाग के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है।