- दबंगों से परेशान आकर उठाया कदम, पुलिस जांच में जुटी
मोदीनगर :
निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पूठरी में दबंगों से परेशान आकर परिवार ने घर पर पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिये। निवाड़ी पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप है। मकान पर लगे पलायन के पोस्टर के फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव पूठरी के सुरेश के मुताबिक, वे घर में गौरव, पूनम समेत अन्य परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। पड़ोसी कुछ दबंगों ने पिछले कई साल से उन्हें परेशान किया हुआ है। आए दिन उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। कई बार थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें डर है कि अब दबंग उनके साथ कोई भी अनहोनी कर सकते हैं। ऐसे में उन्होंने यहां से पलायन करने का मन बनाया है। इसलिए मकान पर दबंगों के डर से पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिये हैं।
मामले की सूचना पर पुलिस को मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसीपी का कहना है कि प्रकरण में जांच शुरू कर दी गई है। किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।