मोदीनगर :विद्युत विभाग की टीम ने मोदीनगर के अधिशासी अभियंता महेश के नेतृत्व में ढाबों, रेस्टोरेंट, होटल व बरातघर व अस्पताल में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी। विद्युत विभाग की टीम ने 88 जगहों पर हुई छापेेमारी में 17 जगहों पर खामी सामने आई। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। टीम अलग-अलग 88 जगहों पर पहुंचीं। यहां बिजली चोरी चेक की। जिसमें पांच जगहों पर गलत विधा, छह जगहों पर अधिक भार, दो जगहों पर मीटर खराब व चार जगहों पर तार डालकर विद्युत चोरी सामने आई। कार्रवाई के दौरान बिजली चोरों में अफरातफरी का माहौल रहा। विद्युत विभाग की टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। पांच बिजली चाेरों पर बिजली विभाग ने केस दर्ज कराया है। एक्सईएन ने बताया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा। बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कोई बिजली चोरी करता है तो कार्रवाई की जाएगी