मोदीनगर। कोविड-19 ने लोगों फोटो को जितने दुर्दिन दिखाए हैं बचाव के साधनों का इस्तेमाल करने से घरों के नौनिहाल उतने ही फायदे में रहे। मौसम में बदलाव हो रहा है और इन दिनों बच्चों की सामान्य बीमारी का ग्राफ पहले की अपेक्षा कम है। बाल रोग विशेषज्ञों की ओपीडी में आने वाले बीमारों की संख्या का औसत यह बताने के लिए काफी है कि महमारी से बचने के इंतजामों ने दूसरी बीमारियों को काफी हद तक कंट्रोल किया है। यहां तक कि सर्दी जुकाम, दस्त, निमोनिया से पीड़ित भी अस्पतालों में कम आ रहे हैं।
मास्क और घर से सुरक्षा
बच्चों में बीमारी का ग्राफ बढ़ नहीं रहा है तो इसके पीछे डाक्टर मास्क तथा घर में रहने को प्रमुख कारण मान रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अशोक कुमार गुप्ता कहते हैं कि बच्चे आजकल स्कूल नहीं जा रहे हैं, धूल कण के संपर्क में कम आ रहे हैं। बच्चों के अभिभावक व अन्य परिजन भी कोविड से बचाव के लिए मास्क लगा रहे हैं और खानपान में साफ सफाई भी बरती जा रही है। यही कारण हैं कि बच्चों पर बीमारियों का असर कम हो रहा है। जिस कारण बच्चों की ओपीडी भी कम हो रही है।