मोदीनगर। गांव कलछीना में विवाहिता कुसुमलता का शव आने कमरे में पंखे से लटका मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई शिकायत मामले में पुलिस को नहीं मिली है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना में सात साल पहले कुसुमलता की महेशपाल से शादी हुई थी। महेशपाल गाजियाबाद की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। मंगलवार को वे ड्यूटी पर थे। घर पर पत्नी व दो साल का बेटा था। शाम को पड़ोसी कुछ लोग कुसुमलता के घर पहुंचे। उन्होंने आवाज लगाई लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने खिड़की से देखा तो कुसुमलता का शव पंखे से लटका था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। महेशपाल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक, महेशपाल ने बताया कि घर में किसी तरह की कलह या विवाद नहीं था। इतना ही नहीं, मौके से कोई सुसाईड नोट भी नहीं मिला है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। कोई शिकायत फिलहाल नहीं मिली है।