मोदीनगर। नगर की नंदनगरी कॉलोनी में शातिर सराफ को चकमा देकर सोने की चेन चोरी कर ले गया। सराफ को सीसीटीवी फुटेज देखने पर घटना की जानकारी हुई। आरोपी ग्राहक बनकर सराफ के पास खरीदारी करने के बहाने आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है मोदीनगर की नंदनगरी कालोनी के सचिन की चूनाभट्ठी कालोनी में ज्वैलरी की दुकान है। उनके मुताबिक, आठ सितंबर को उनके पास एक युवक आया और जेवर दिखाने के लिए। आरोपित ने कई जेवर देखे। इस बीच उसने आठ ग्राम वजनी एक चेन को चोरी कर लिया। उसके बदले नकली चेन सचिन को दी। उस समय जल्दबाजी में सचिन भी देख नहीं पाए। आरोपी कुछ देर बाद वहां से चला गया। सामान मिलान के दौरान सचिन को नकली चेन का पता चला। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें आरोपी की करतूत दिखी। बुधवार को सचिन ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।