मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी में शातिर ने युवक के खाते से दस हजार रुपये निकाल लिये। आरोपित ने खुद को बैंककर्मी बताकर युवक को झांसे में लिया। इसके बाद तीन किस्तों में खाते से रकम निकाल ली। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। गोविंदपुरी के विपिन कुमार एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका एक बैंक में खाता है। उनके पास दो दिन पहले अज्ञात नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। कहा उनके खाते की केवाइसी खत्म हो गई है। इसे अपडेट कराना जरूरी है। आरोपित ने कहा कि इन दिनों केवाइसी अपडेट के लिए आनलाइन सुविधा भी शुरू की गई है। इसी तरह झांसे में लेकर आरोपित ने उनसे खाते की जानकारी ली। इसके बाद काल काट दी। आरोप है कि थोड़ी ही देर में उनके खाते से रुपये कटने लगे। तीन किस्तों में दस हजार रुपये खाते से निकल गए। बैंक से मैसेज अाने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। तभी से आरोपित का मोबाइल नंबर बंद है। पीड़ित ने बैंक व थाने में शिकायत दी है।