कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार 15 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में CEO-ZP श्री पार्थ जैसवाल, ADM श्री मूलचंद वर्मा, ADM सुश्री सुनीता खण्डाईत, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अन्य विभागों के जिला प्रमुखों की उपस्थिति रही। किसान पंजीयन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ0 फटिंग द्वारा सभी SDM एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सघन अभियान चलाकर किसानों के खसरा नंबर को आधार से लिंक कराने हेतु अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत पटवारियों को आवश्यक निर्देश दें एवं इसकी समीक्षा करें । उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह की समय सीमा में करायें।