दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस भी यूपी ट्रैफिक पुलिस की ही तरह वाहनों के चालान काटने में मनमानी कर रही है। बुधवार को इसका ताजा उदहारण उस वक्त देखने को मिला जब मेरठ में घर के अंदर खड़ी गाड़ी का दिल्ली में चालान काट दिया गया और संदेश वाहन मालिक के मोबाइल पर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मेरठ के दौराला में वार्ड छह के जिला पंचायत सदस्य सलोनी के पति अनुज चेयरमैन बुधवार को बुधवार सुबह 11:23 पर अपने पल्लवपुरम स्थित आवास पर जनता की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान उनकी बोलेरो गाड़ी आवास के बाहर खड़ी हुई थी। आरोप है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 11:23 पर बोलेरो गाड़ी का चालान काट दिया। मोबाइल पर चालान का मैसेज आने पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनीं। उन्होंने तत्काल गाड़ी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की ओर से दिल्ली पुलिस की सबसे बड़ी गलती बताया। हालांकि बाद में जांच-पड़ताल में सामने आया कि चेयरमैन अपनी गाड़ी लेकर इसी साल अगस्त माह में दिल्ली गए थे। इसी दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में उनकी गाड़ी का चालान कर दिया गया। जिसे नवंबर माह में बुधवार को उनके मोबाइल पर भेजा गया था।