गाजियाबाद के खोड़ा में एक महिला से छेड़छाड़ करने और उसे फ्लैट पर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि एक 28 वर्षीय महिला ने शिकायत दी कि संडे बाजार में उसे कुछ लड़कों ने बाइक पर बैठा लिया और किसी फ्लैट पर ले गए, जहां पहले से ही दो लोग मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार, वह फ्लैट से मुश्किल से बचकर आ गई। एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
