मोदीनगर। निवाड़ी मार्ग स्थित डीजे डेंटल कॉलेज के समीप सोमवार शाम एक बेकाबू कार बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों छात्र घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। एक छात्र को गंभीर हालत के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। मोदीनगर की देवेंद्रपुरी कालोनी के अरविंद कुमार का 15 वर्षीय बेटा जयंतप्रताप सिंह कक्षा 11 का छात्र है। जयंत अपने दोस्त के साथ मंगलवार को निवाड़ी जा रहा था। इस बीच जब वे निवाड़ी रोड पर याकूतपुर मवी गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे नाले में गिर पड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जयंत सड़क पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गए। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने जयंत को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गाजियाबाद के अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर माैके पर पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी चालक वहां से भाग चुका था। क्रेन की मदद से कार को नाले से निकालकर पुलिस ने कब्जे में लिया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।