मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कार सवार दबंगो ने रोडरेज की घटना में सरेराह स्कूटी सवार दंपती को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। दंपती और कॉलोनीवासियों ने आरोपी कार सवारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। गोविंदपुरी कॉलोनी की रहने वाली रीता कुमार दयावती पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। रीता कुमारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह पति अमित तोमर के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह हापुड़ मार्ग रेलवे फाटक के पास पहुंची तभी एक कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मौके पर जमा भीड़ ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद कार सवार युवकों ने उनका दो किलोमीटर तक पीछा किया और रंजिशनं स्कूटी में दोबारा टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया।