मोदीनगर
निवाड़ी रोड स्थित शिवपुरी कालोनी में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। धारदार हथियार से भी वार करने का आरोप है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित शिवपुरी कालोनी के हरेंद्र सिंह के मुताबिक, वे सुबह परिवार समेत घर में सो रहे थे। इसी बीच दबंगों ने हमला बोल दिया। घर में तोड़फाेड़ करते हुए मारपीट की। आसपास के लोग जब वहां आने लगे तो आरोपित भाग निकले। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।