मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की मानवतापुरी कालोनी में दूध लेने जा रहे युवक को दबंगों को पीट दिया। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मानवतापुरी कालोनी का गोलू है। उनके मुताबिक, देर रात वे दूध लेने के लिए जा रहे थे। इस बीच रास्ते में आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलू की पिटाई कर दी। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।