गोविंदपुरी छोटी मार्केट लाईन में गली की रोड़ को सड़क के रूप में स्तेमाल करने पर,गली वाले काफी परेशान हैं,ना तो वो लोग अपने घर के सामने बैठ सकते हैं और न ही उनके बच्चे घर के बहार खेल सकते हैं। और किसी को रोकने पर ट्रैक्टर ट्रोली व कार वाले बतामिजी गाली-गलौज करने पर अमादा हो जाते हैं।और चोरो का खतरा भी लगातार बना रहता है।जिस से गली में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं।गली में बने 32 मकान वालो ने चंदा इकठ्ठा करके गली के मुख्य द्वार पर गेट लगाने की मंशा बनाई। लेकिन इस बात को लेकर सामने बनी कुछ अवैध फैक्टरी वालों ने गेट लगाने का विरोध किया और मौके पर पुलिस बुलाकर काम रूकवा दिया। लोगों का कहना है कि गली के द्वार पर नगरपालिका के शौचालय का गटर बना हुआ है और उसी के ऊपर से लोग गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली लेकर से गुजरते हैं।और नगरपालिका ने भी बोला हुआ है कि गटर कापी पुराना बना हुआ है और ज्यादा लोड पडने पर टुट भी सकता है। लेकिन वाहन लेकर आने वाले लोग समझने को तैयार नहीं है। गली निवासी अपनी समस्या को लेकर एसडीएम के पास भी गए हैं।लेकिन उन्होंने भी अभी उनकी समस्या पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। हालाँकि बाकी गली के लोगों ने भी गली में गेट लगाया हुआ है लेकिन पूंजीपतियों व रसूखदारो को आपत्ति है तो सिर्फ इन लोगों के गेट से। अब देखना होगा कि इन लोगों की परेशानी का कोई हल निकाला जाता है या ऐसे ही इन लोगों को किसी बड़ा हादसा होने का इंतजार करना होगा।
