मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सोनिया विहार रेगूलेटर के समीप बुधवार दोपहर गंगनहर से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने जांच पड़ताल की। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंगनहर में दो सप्ताह में शव बरामद होने की यह दूसरी घटना। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव गंगनहर से बाहर निकलवा कर छानबीन की। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है और शव करीब दस दिन पुराना है।