-हत्या कर शव को गंगनहर मे फेकने की आशंका

मोदीनगर निवाड़ी थानाक्षेत्र के गंग नहर की पटरी के पास सूटकेस में बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया सूटकेस पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर झाड़ियों मे पड़ा मिला बच्चे की आयु की पांच से छह वर्ष के बीच बताई जा रही है। बच्चे के हाथ पर प्लास्टर भी बंधा हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्चे की हत्या करके शव को पटरी मार्ग पर फेंका गया है। सूटकेस को नहर के फेंकना का प्रयास किया था, किंतु वह झाड़ियों में फंस गया। बच्चे का शव मिलने की खबर फैलने से आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
मंगलवार दोपहर को करीब 12 बजे लोगों निवाड़ी पुलिस को सूचना दी कि गंगनहर पटरी मार्ग पर एक सूटकेस संदिग्ध हालात में पड़ा हुआ है, जिसके आसपास आवारा पशु घूम रहे हैं। सूटकेस की खुली हुई चेन में एक हाथ भी बाहर निकला हुआ है। जानकारी मिलने पर निवाड़ी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर सूटकेस को देखा तो उसमें से एक बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे की आयु पांच से छह वर्ष के बीच है और उसने लाल रंग का स्वेटर व काले रंग की लोवर पहनी हुई। बच्चे द्वारा पहने हुए कपड़े किसी स्कूल की ड्रैस के लग रहे हैं। बच्चे के बायें हाथ पर एक प्लास्टर भी बंधा हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने अपहरण करके बच्चे की हत्या की ओर शव को सूटकेस में बंद करने के बाद पटरी मार्ग पर फेंक गया। पुलिस ने बच्चे के संबंध में आसपास के क्षेत्र में सूचना भिजवा दी है। बाद में डीसीपी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटी पुलिस टीम को जरूरी निर्देश दिए।

बच्चे के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस टीम बच्चे की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी हुई है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *