मोदीनगर। गोविंदपुरी क्षेत्र स्थित सारा रोड से तीन दिन पहले लापता हुए पेंटर सोनू का शव सोमवार सुबह विजयनगर रेलवे फाटक से आगे ट्रैक के समीप पड़ा मिला। परिजन हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना नहीं दी थी।
मोदीनगर की सारा रोड के सोनू पेंटर का काम करते थे। तीन दिन पहले घर से बिना बताए आ गए थे। तभी से उनका कोई पता नहीं था। मोबाइल भी बंद था। स्वजन ने आसपास में पता किया। रिश्तेदारों से भी पूछा। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अब सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे फाटक के पास से गुजर रहे थे। जब वे विजयनगर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो एक शव पड़ा था। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन की तो शव सोनू का ही निकला। पुलिस की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे। उनकी तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि सोनू नशीले पदार्थ के सेवन का आदि था। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी से मौत का सही कारण पता चलेगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।