मोदीनगरः नगर की न्यू मानवतापुरी कालोनी में युवक सुमित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 वर्षीय सुमित का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस प्रारंभिक जांच में आत्महत्या मान रही है। कोतवाली क्षेत्र की न्यू मानवतापुरी कालोनी में सुमित अपने परिवार के साथ रहता था और शनिवार दोपहर अपने कमरे में गया था, लेकिन शाम तक बाहर नहीं आया। जब परिवार ने उसे आवाज दी, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आंई। जब परिवार ने कमरे में जाकर देखा, तो सुमित का शव फंदे से लटका हुआ था। परिवार ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एसीपी मोदीनगर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।