मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के गांव कादराबाद निवासी ब्रजेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ब्रजेश कुमार का शव शुक्रवारं सुबह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी के पास मिला। कादराबाद के 59 वर्षीय बृजेश कुमार दिल्ली एमसीडी में नौकरी करते थे। रोजाना की तरह शाम को ड्यूटी से घर आ गए। जिसके बाद बिना बताए घर से चले गए। रात भर वे घर नहीं पहुंचे। स्वजन ने आसपास में पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच शुक्रवार सुबह कुछ लोग गोविंदपुरी में सड़क किनारे गुजर रहे थे। वहां उन्होंने शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में हुई। पुलिस ने स्वजन को मौके पर बुलाकर जानकारी जुटाई। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। स्वजन का कहना है कि बृजेश की किसी से रंजिश या विवाद नहीं था। उधर, एसीपी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण पता चलेगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।