गाजियाबाद। । चार दिन से लापता डिलीवरी ब्वॉय प्रवीन उर्फ बाबू (22) निवासी रजापुर का शव बुधवार की सुबह खोताखोर की टीम को नाहल स्थित गंगनहर में मिला। मृतक के परिजनों ने उनके दोस्तों पर हत्या कर शव गंगनहर में फेंकने का आरोप तीन दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसीपी कविनगर भाष्कर वर्मा ने बताया कि रजापुर निवासी प्रवीन ब्लैकिट में डिलीवरी ब्वॉय थे। 22 जून की रात दोस्तों के साथ घर से निकले थे।मुरादनगर नहर घाट पर पहुंचे और रात दो बजे नहाने लगे। इस दौरान प्रवीन और उनका एक दोस्त पानी के तेज बहाव में बहने लगे। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उनके दोस्त को मशक्कत के बाद नहर से निकाला जबकि प्रवीन पानी के बहाव में आंखों से ओझल हो गए।पीड़ित परिजनों ने दोस्तों पर प्रवीन की हत्या कर शव गंगनहर में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस और खोताखोर की टीम को दो दिन सर्च अभियान चलाने पर प्रवीन का शव गंगनहर में मिला। शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पूछताछ के लिए मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया है।