मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग स्थित गांव सैदपुर अंडरपास के निकट छह दिन पूर्व बेकाबू कार की टक्कर से घायल बाइक सवार मूले तोमर की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।मेरठ के भावनपुर स्थित गांव पंचगागांव पट्टी के रहने वाले मोहित शर्मा के अनुसार गांव निवासी उनके मित्र मूले तोमर 12 जून को बाइक से खरखौदा मार्ग होते हुए अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे। इस दौरान कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
