उत्तराखंड के चमोली में तपोवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे लोगों के लिए रेस्क्यू जारी है। ITBP के जवान स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है। वहीं, अधिकारियों के अनुसार टनल में 2.5 किमी. लंबी सुरंग में करीब 1 किमी. तक का मलबा हटा लिया गया है। बचाव कार्य तेजी से जारी है।
डीजी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक हमने 18 शव बरामद किए हैं और लापता लोगों की संख्या 202 है। हमने टनल में 80 मीटर तक मलबा हटा दिया है, आगे हमारी मशीनें लगी हुई हैं और हमें शाम तक कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।
वहीं, NDRF के DG एसएन प्रधान ने बताया कि अभी हमारा पूरा ध्यान 2.5 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंदर फंसे हुए लोगों को बचाने पर है। सभी टीमें उसी काम में लगी हुई हैं। सुरंग में 1 किलोमीटर से ज्यादा तक की मिट्टी को हटा दिया गया है। जल्द ही हम उस स्थान तक पहुंच जाएंगे जहां पर लोग जीवित हैं।
ADG Manoj rawat के अनुसार ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान को हम अब कम करने का प्रयास कर रहे हैं। बहुत सारे लोग इसमें लापता हुए हैं। NTPC डैम में काम कर रहे लोग लापता हुए हैं और डैम को भारी नुकसान हुआ है।