मोदीनगर: प्रशासनिक व नगरपालिका की टीम ने बेगमाबाद गांव में चल रहे कांप्लेक्स के निर्माण कार्य में शनिवार को मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश की। हंगामे की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। टीम रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम मोदीनगर को देगी। उसी आधार पर एसडीएम आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। बेगमाबाद गांव में कुछ लोगों के द्वारा कांप्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। करीब दस दिन पहले हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आदि के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। मामला दो समुदायाें से जुड़ा होने के चलते पुलिस-प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। पुलिस ने किसी तरह पदाधिकारियों को शांत किया। इसके बाद एसडीएम ने दोनों पक्षों के साथ वार्ता की और निर्माण कार्य को रुकवा दिया। तत्काल जांच कमेटी का गठन किया। यह जांच कमेटी शनिवार को मौके पर पहुंचीं और जमीन की पैमाइश की। एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। किसी सूरत में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।