मोदीनगर :
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अबुपुर गेट के निकट दुकान से तार के बंडल चोरी करने वाले आरोपी को निवाड़ी पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किये तार के बंडल व बुलेट बाइक बरामद हो गई है। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भोजपुर के गांव जहांगीरपुर का निर्मल है। आरोपी ने दो दिन पहले अबुपुर गेट के निकट कृष्णा की दुकान से बिजली के तार के 12 बंडल चोरी कर लिये। आरोपित बुलेट से आया था। जैसे ही कृष्णा पानी पीने के लिए गए तो आरोपी तार के बंडल बुलेट पर रखकर फरार हो गया। पुलिस तभी से केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान हुई। अब मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दबोच लिया गया।