मोदीनगर। निवाड़ी पुलिस ने बुधवार को 15 दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली की फैक्ट्री में हुई लूट का खुलासा कर दिया। नगरपालिका मोदीनगर के चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में लूट करने वाले आरोपी से निवाड़ी पुलिस की बुधवार शाम को मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी साथी के साथ बाइक से लूट की रकम व जेवर का बटवारा करने जा रहा था। कब्जे से 15 लाख कीमत के जेवर, 9.14 लाख नकद, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। आरोपी का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर प्रियाश्री पाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के सिवालखास का शान मोहम्मद है।बुधवार शाम सूचना मिली थी लुटेरे बाइक से शेरपुर मार्ग की तरफ देखे गए हैं। इसपर देहात स्वाट व निवाड़ी थाने की पुलिस चेकिंग करने लगी। कुछ ही देर में आरोपित वहां पहुंचे और पुलिस को देख बाइक छोड़कर खेतों की तरफ दौड़ने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपित शान मोहम्मद ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया। जिसमे गोली आरोपित के पैर में लगी। इसी बीच मौका पाकर आरोपी का साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ 27 मई को फैक्ट्री में लूट की थी। इसी बीच चौकीदार आकर विरोध करने लगा। इसलिए सरिया मारकर उसे घायल कर दिया।