मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक गांव के व्यक्ति के मुताबिक, उनकी 15 वर्षीय बेटी एक स्कूल की छात्रा हैं। पड़ोसी एक आरोपी ने नशीला पदार्थ देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किसी से इस बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बनाता रहा। परेशान आकर किशोरी ने स्वजन को सारी बात बताई। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविंद्र है। गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।