परिजनों व सभासदों ने किया तहसील में प्रदर्शन
मोदीनगर: कोतवाली क्षेत्र की नगर तेलमिल कॉलोनी निवासी आईटी इंजीनियर मोहित त्यागी की खुदकुशी के मामले में आरोपी पत्नी और अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए नगर के 10 से अधिक सभासदों व परिजनों के साथ बुधवार को मोदीनगर तहसील में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने खुदकुशी के लिए उकसाने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर एसीपी को ज्ञापन दिया। आईटी इंजीनियर मोहित त्यागी ने पत्नी प्रियंका त्यागी और अन्य ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा करीब दस दिन पूर्व जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी थी। मोहित त्यागी के भाई राहुल त्यागी की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी प्रियंका, पुनीत त्यागी, नीतू त्यागी, अनिल त्यागी, विशेष निवासी जिला संभल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, मगर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। एसीपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रदर्शन करने वालों में सभासद सुबे सिंह, रजनीश चौधरी, मोनू धामा आदि मौजूद रहे।