मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी रोड पर मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान दो युवको में विवाद हो गया। आरोपी ने युवक के पैर में काट लिया। जिससे युवक के पैर में इनफेक्शन हो गया। अब नौबत है कि चिकित्सक ने पैर काटने के लिए सलाह दी है। पीड़ित अमरजीत परेशान हैं। उनके पैर में प्लास्टर लगा है। इसी हालत में वे सोमवार को थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। निवाड़ी रोड स्थित जगतपुरी कालोनी के अमरजीत सिंह के मुताबिक, उनके मोबाइल की स्क्रीन में खराबी आ गई थी। जिसे सही कराने के लिए वे निवाड़ी रोड पर एक दुकान में गए। वहां मोबाइल ठीक कराने के बाद लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट होने लगी। दाेनों एक-दूसरे को पीटने लगे। अमरजीत का आरोप है कि आरोपी ने उनके पैर में काट लिया। पैर में गहरा घाव बन गया। आनन-फानन में उन्हें मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। उनके पैर में प्लास्टर लगाया गया। लेकिन अब तक उन्हें अाराम नहीं लगा है। अमरजीत के मुताबिक, चिकित्सक का कहना है कि पैर में इनफेक्शन फैल गया है। यदि पैर को नहीं काटा गया तो पूरे शरीर में इनफेक्शन फैलने का खतरा है। पीड़ित व उनका परिवार बुरी तरह परेशान हैं। उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।