मोदीनगर
दिल्ली मेरठ मार्ग पर डा. केएन मोदी साइंस व कामर्स इंटर कालेज के सामने आरोपी ने व्यापारी की बाइक से जेवर व नकदी चोरी कर ली। चोरी हुए जेवर की कीमत करीब एक लाख रुपये हैं। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेगमाबाद के रवि सोनी की भोजपुर के गांव त्योड़ी में जेवर की दुकान हैं। वे शाम के समय बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक के बैग में जेवर व नकदी रखी थी। मोदीनगर पहुंचने पर डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज के सामने उन्होंने बाइक खड़ी की और किसी काम से चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो देखा कि बैग खुला था। उसमें से नकदी व जेवर गायब थे। रवि के मुताबिक, करीब 6500 रुपये और सोने की अंगूठी व मगरी कान चोरी किये गए हैं। उन्होंने आसपास में पता किया। पीड़ित को शक है कि गांव के सूरज ने चोरी की है। उन्होंने उसके खिलाफ ही कोतवाली में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी सूरज को मुकदमे में नामजद किया गया है। उसकी तलाश चल रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।