मोदीनगर : भोजपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में छह माह से फरार चल रहे आरोपी रहीस को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छह माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। भोजपुर के गांव नाहली में बीते जून में गांव निवासी खलील पर पुरानी रंजिश में रहीस ने जानलेवा हमला किया था। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी रहीस की तलाश में लगी थी। पुलिस ने घेरबंदी कर शनिवार को रईस गिरफ्तार कर लिया।
